अक्षरा को देखने के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां, गुस्साए लोगों ने किया पथराव

बिहार के औरंगाबाद में भोजपुरी लेडी सुपर स्टार अक्षरा सिंह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भोजपुरी हिरोइन और गायिका अक्षरा सिंह के देखने के लिए जमा हुई भीड़ बेकाबू हो गई. इसके बाद वहां पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठिंया चटकानी पड़ी. इससे नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में पुलिस के कुछ जवानों को चोट लगी है. दरअसल अक्षरा सिंह औरंगाबाद के दाउदनगर में एक निजी संस्थान के उद्घाटन के मौके पर पहुंची थी. अक्षरा के वहां पहुंचने की जानकारी लोगों को हो गई. इसके बाद भोजपुरी अभिनेत्री के वहां पहुंचने के घंटों पहले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

मौके पर पहुंची अक्षरा सिंह सिक्योरिटी के सहारे अंदर तो चली गई लेकिन जब वह उद्घाटन करके बाहर निकली तो बवाल हो गया. लोग उन्हें नजदीक से देखना चाहते थे. भीड बेकाबू होकर अक्षरा सिंह के पास पहुंचने लगी. तब पुलिस को उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठियां भांजी जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

बड़ी मशक्कत से निकली अक्षरा सिंह

इस दौरान वहां मौजूद नेताओं ने भी हंगामे को रोकने की कोशिश की. लोगों को समझाने बुझाने का काम किया.लेकिन इसका कोई असर उनपर नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत से अक्षरा सिंह को गाड़ी मैं बैठाकर वहां से रवाना किया.अक्षरा सिंह को वहां मौजूद एलजेपी (R) के प्रदेश अघ्यक्ष प्रकाश चंद्रा अपनी गाड़ी से होटल तक ले गए.

200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.एक जवान की पहचान कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.