बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली पंजाब की एक दर्जन ट्रेनें 4 से 12 घंटे लेट

ग्वालियर।  मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कश्मीर हिमाचल की बर्फीली सर्द हवाओं की वजह से ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिस वजह से प्रदेश में दिनभर ठिठुरन बरकरार रही। वहीं घने कोहरे की वजह से लोगों के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से दिन के समय में भी लोगों को अपनी गाड़ी की लाइट जलानी पड़ी।

वहीं इसके साथ ही ग्वालियर में बुधवार को “कोल्ड डे” रहा। जहां बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 6.5 और दिन का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री रहा। वहीं दिन का तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री कम रहा। कश्मीर हिमाचल की बर्फीली हवाओं और कोहरे के कारण दिल्ली पंजाब की एक दर्जन ट्रेनें 4 से 12 घंटे लेट रही तो वहीं बेंगलूरू की फ्लाइट 5 घंटे देरी से ग्वालियर आई थी। यही वजह से दिल्ली की फलाइट भी तीन घंटे लेट हुई है। जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.