लाखों के मनरेगा तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार, ग्राम पंचायत के पंच ने की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

जबलपुर। जबलपुर के मझौली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रोंसरा में मनरेगा के अंतर्गत होने वाले तालाब में निर्माण ने भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। कलेक्टर कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत के पंच ने सभी प्रमाणों और वीडियो के साथ सरपंच पति और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम पंचायत के पंच सौरभ मिश्रा ने बताया कि गांव में 24 लाख 54 हजार रूपए की लागत से तालाब का निर्माण मनरेगा योजना के तहत होना था जिसमें मजदूरों के द्वारा तालाब की खुदाई की जानी थी, लेकिन सरपंच पति द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर तालाब की खुदाई की जा रही है और वहां से निकलने वाली मुरूम को सरपंच पति के द्वारा ग्राम पोड़ा से बचैया तक बन रही सड़क निर्माण के लिए बेच दिया गया। वहीं मामले पर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.