आज अजय राय 2 हजार से अधिक कांग्रेस नेताओं के साथ जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या (Ayodhya) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराये जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai), कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे एवं अन्य नेताओं के साथ आज अयोध्या जाएंगे। अजय राय ने पहले कहा था कि लगभग 100 पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ वह 15 जनवरी यानी ‘मकर संक्रांति’ (Makar Sankranti) पर अयोध्या में पूजा करेंगे। लेकिन, अब पार्टी के 2,000 से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।जानकारी के मुताबिक, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडेय तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई कांग्रेसी नेता आज श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करने जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर तैयारी को लेकर एक बैठक की गयी, जिसमें नवनिर्मित हो रहे श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन समारोह का सत्ताधारी दल ने राजनीतिकरण कर दिया गया था। इन मुद्दों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के नेता श्री राम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे।

श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल की नेता अनुराधा मिश्रा मोना, पूर्व सांसद पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अयोध्या की सीमा पर पहुंचने पर सभी नेताओं को अयोध्या के कांग्रेसी नेता भव्य स्वागत करेंगे। वहीं, अजय राय ने इस यात्रा से पहले ‘सबके राम, चलो अयोध्या धाम’ का नारा दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.