बुरहानपुर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से चोरी किए गए दोपहिया वाहनों को बुरहानपुर में गिरवी रखकर खपाया जा रहा था। लालबाग थाना पुलिस ने चोरी की ऐसी 22 बाइक और स्कूटर बरामद की हैं। बाइक चोरी कर बुरहानपुर में अपने साथियों को देने वाले मुख्य सरगना मेघान कैंप सिंधी बस्ती बुरहानपुर निवासी सतीश लोकवानी सहित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों ने इन दोपहिया वाहनों की नंबर प्लेटें भी बदल दी थीं। पुलिस ने चेचिस और इंजन नंबर से अब तक दस वाहनों की पहचान की है। इनमें से आठ इंदौर के हैं और इन्हें विजय नगर इलाके से चोरी किया गया था। एक बाइक उज्जैन व एक शाजापुर से चोरी की गई थी। शेष वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि संबंधित थानों की इसकी सूचना दी गई है। आरोपितों से बुरहानपुर से चोरी हुए वाहनों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
मॉल में कैफे चलाता था सतीश
लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि मुख्य आरोपित सतीश लोकवानी वर्तमान में स्क्वेयर सिंगापुर पार्क में रह रहा था। वह एक मॉल में कैफे चलाता था। वहां आने वाले लोगों की रेकी कर उनके वाहन चोरी कर लेता था। बाद में बुरहानपुर लाकर अपने साथी शाहरूख निवासी आजाद नगर, अब्दुल हारून निवासी कालाबाग और सैयद आमिर निवासी हरीरपुरा के माध्यम से गिरवी रखकर खपा देता था।
चोर गिरोह का ऐसे हुआ राजफाश
नौ जनवरी को बहादरपुर निवासी सैयद सरफराज ने सैयद आमिर द्वारा गिरवी रखे गए वाहन के संबंध में शिकायत की थी। पुलिस ने उससे वाहन के संबंध में पूछताछ की तो वह जानकारी नहीं दे पाया। उसके घर से तीन अन्य बाइक भी बरामद की गई थीं। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सतीश व अन्य साथियों का राजफाश कर दिया। पुलिस ने 12 जनवरी को हारून और शाहरूख को भी गिरफ्तार कर लिया था।
इन नंबरों की बाइक जब्त की
एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में शाहरूख से पांच, अब्दुल हारून से पांच, सतीश लोकवानी से छह ओर सैयद आमिर से छह बाइक बरामद की गई हैं। जिन वाहनों की पहचान की गई है उनमें एमपी 09 वीए 1880, एमपी 13 ईडब्ल्यू 4509, एमपी 42 एमई 1287, सीजी 07 एजी 7497, एमपी 09 यूएम 5856, एमपी 09 जेडसी 4396, एमपी 09 एसयू 2986, एमपी 44 एमयू 2783, एमपी 09 यूएस 7114, एमपी 09 यूआर 7633 शामिल हैं। शेष बाइकों में प्लेटिना, मेस्ट्रो, जूम, पल्सर, डीलक्स, साइन, एक्टिवा आदि शामिल हैं।
चोरों को पकड़ने में इनकी रही खास भूमिका
चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन के अलावा उप निरीक्षक जयपाल राठौर, प्रधान आरक्षक विक्रम चौहान, अजय वारूले, सुभाष मोरे, रोहित, आरक्षक नितेश सपकाडे, दीपांशु पटेल, महेश प्रजापति, यशवंत तिजारे की अहम भूमिका थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.