उन्होंने जय महाकाल से अपने भाषण की शुरुआत की मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अब भारत बदल रहा है तेजी से बदल रहे भारत को अब लोग सम्मान देने लगे हैं । उन्होंने कहा इनडोर स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर में बधाई देता हूं। मप्र के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव कुछ ही देर में इंडोर स्टेडियम का उदघाटन करेंगे। वे यहां पर बैगा आहार अनुदान वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का वितरण करेंगे। साथ ही कई नव निर्मित भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री पं.एसएन शुक्ला विश्यविद्यालय के शहडोल परिसर में एक करोड़ 86 लाख की लागत से बनाए गए इंडोर स्पोर्ट्स कांपलेक्स का लोकार्पण भी करेंगे।
पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण https://t.co/YAqwr1hygo
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 13, 2024
मुख्यमंत्री का हैलीपैड पहुंचने पर किया गया स्वागत
प्रदेश के मुख्मंत्री डा मोहन यादव आज शहडोल प्रवास पर पहुचे हैं, मुख्यमंत्री के जमुई हेलीपेड पहुचने पर जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के हैलीपैड पहुचने पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री विजय शाह,मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह,अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल,अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श अमिता चपरा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, विधायक जयसिंह मरावी, मीना सिंह, मनीषा सिंह, शिव नारायण सिंह शरद कोल, एडीजीपी डीसी सागर, डीआईजी सविता सोहने,कलेक्टर वंदना वैद्य,पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के शहडोह में संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। 10 जनवरी को कलेक्टर वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा कार्यक्रम स्थल, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स आदि स्थानों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी एवं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।पालीटेक्निक कालेज मैदान में बैगा आहार अनुदान वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री बनने के बाद डा. मोहन यादव का शहडोल में यह पहला दौरा है।इससे पहले जब वह उच्च शिक्षा मंत्री थे तब शहडोल में आ चुके हैं।
सभा की तैयारियां जोरों पर मंच हो रहा तैयार
मुख्यमंत्री डा. माेहन यादव पांडवनगर में स्थित पालीटेक्निक कालेज मैदान जिसे अब दशहरा मैदान भी कहा जाता है वहां पर पहली बार बतौर मुख्यमंत्री सभा करेंगे जिसके लिए पीडब्ल्यूडी नगरपालिका सहित तमाम विभागों ने कार्यक्रम स्थल को सजाने संवारने का काम शुरू कर दिया है।गुयवार को मैदान में चूना डालकर ले आउट तैयार किया गया। इसके साथ ही मंच के सामने जो हितग्राहियों के लिए पंडाल तैयार किए जाने हैं उस जगह भी टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है।
दो करोड़ की लागत से 10 साल में तैयार हुआ इंडोर स्टेडियम
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पं.एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के जिस स्पोर्ट्स कांपलेक्स का 13 जनवरी को उदघाटन करने जा रहे हैं वह कांपलेक्स दस साल में बनकर तैयार हुआ है जिसकी लागत दो करोड़ के आसपास है। यह 884 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनाया गया है जिसमें इंडोर गेम्स के लिए अच्छा खासी सुविधाएं हैं।इसके अंदर तीन बेडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हाल,जिम,योगा की व्यवस्था, इंडोर कबड्डी, जूडो कराते सहित सभी इंडोर गेम्स विद्यार्थी खेल सकेंगे।
लोकर्पण होने पर विद्यार्थियों में खुशी
इंडोर स्टेडियम का लोकर्पण होने जा रहा है जिससे विद्यार्थियों में खुशी है।पं.एस.एन.शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रामशंकर ने कहा है कि अब इस इंडोर स्टेडियम से खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगीं और पूरे देश में नाम रोशन करेंगी।वहीं खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. आदर्श तिवारी भी बेहद खुश हैं क्योंकि इनके विभाग का मामला है और इनके खिलाड़ियों को एक अच्छी सुविधा जो मिलने जा रही है।खिलाड़ी मेघा दुवे का कहना है कि हमें खुशी है कि हमें हमारा स्पोर्ट्स कांपलेक्स अब खेलने के लिए मिलेगा।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ करेगा स्वागत
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ मुख्यमंत्री के शहडोल आगमन पर स्वागत करेगा।साथ ही अपनी कुछ मांगों को भी ज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत करेगा।जिलाध्यक्ष लालजी तिवारी ने बताया कि शिक्षक सदन निर्माण, शिक्षकों को उच्च पदनाम, समय मान वेतनमान, अर्जित अवकाश सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।साथ ही मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी कि आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा उच्च पद नाम एवं वरिष्ठ वेतनमान का लाभ लटका कर रखा गया है संगठन द्वारा लगातार ज्ञापन देने के बावजूद शिक्षकों को अधिकांश लाभ समय सीमा में नहीं मिल पा रहे हैं ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.