AAP पांच राज्यों में कांग्रेस से करना चाहती है गठबंधन, दोनों दलों के बीच शुरू हुई बैठक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक जारी है। दोनों ही दलों के बीच दूसरी बैठक हो रही है, जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजन मुकुल वासनिक के घर पर आप व काग्रेस के नेता पहुंचे। दोनों ही दलों के बीच पहली बैठक 8 जनवरी को हो चुकी है।

दूसरे दौर की बैठक के लिए पहुंचे आप नेता

8 जनवरी को हुई पहली बैठक में दोनों ही पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हो सकी। अब दोनों ही दलों के नेता फिर से सीटों के बंटवारे को लेकर दूसरे दौर की बैठक कर रहे हैं। आप से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिकी के घर पर पहुंचे हैं।

गोपाल राय ने सीट बंटवारे पर रखी थी पार्टी की बात

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने पहली बैठक के बाद कहा था कि कांग्रेस और आप दोनों ही दल आईएनडीआईए ब्लॉक का हिस्सा हैं। ऐसे में हम कांग्रेस के साथ पांच राज्यों में गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हमने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात व गोवा में कांग्रेस से सीटें मांगी हैं। हमारी इन पांच राज्यों में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की मांग बरकरार है। इन पांचों राज्यों में लोकसभा की 58 सीटें हैं। ऐसे में यह भाजपा को रोकने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.