कोलकाता। मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए गंगासागर जाने वाले उत्तर प्रदेश के 3 साधुओं के साथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने तीनों साधुओं को भीड़ से किसी तरह छुड़ाकर उनकी जान बचाई। यह घटना गुरुवार देर शाम को हुई थी। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है। भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने तीनों साधुओं से मुलाकात कर उनका सम्मान किया है। अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
पुरुलिया में रास्ता भटक गए थे साधु
मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों साधु मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए गंगासागर जा रहे थे। यात्रा के दौरान वे पुरुलिया में रास्ता भटक गए और उन्होंने 3 स्थानीय लड़कियों से रास्ता पूछा तो तीनों लड़कियां डरकर चिल्लाते हुए रास्ते से भाग गई। इसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और साधुओं के साथ मारपीट करने लगी। स्थानीय लोगों को यह शंका हुई कि 3 लोगों ने लड़कियों को परेशान किया होगा। इसी कारण तीनों साधुओं की जमकर पिटाई कर दी।
भाजपा का टीएमसी पर हमला
पूरा मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों साधु हाथ जोड़कर भीड़ से जान बख्शने की गुहार लगा रहे हैं। इस घटना के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में हिंदू सुरक्षित नहीं है और बंगाल में हिंदी होना अपराध हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.