TMC ने कहा- कांग्रेस को बंगाल में मिलेंगी सिर्फ दो सीटें, सोनिया गांधी फोन करेंगी तो बढ़ा देंगे एक सीट
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस में बंगाल में गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हुई है। इसमें तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि वह केवल तीन सीटों को छोड़ने पर विचार कर सकती है। वह भी तब जब कांग्रेस मेघालय व असम में कुल तीन सीटें तृणमूल को देगी। उन्होंने यह भी साफ किया है कि ममता बनर्जी कांग्रेस गठबंधन समिति से अलग से बैठक नहीं करेंगी।
टीएमसी ने दो सीटों का दिया प्रस्ताव
तृणमूल सूत्रों की मानें तो पार्टी की तरफ से कांग्रेस से कह दिया गया है कि उन्हें बंगाल में दो सीटें दी जाएंगी। यह बहरामपुर व मालदा दक्षिण की सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि दो सीटें बहुत ही कम हैं। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि सोनिया गांधी डायरेक्ट ममता बनर्जी को कॉल करती हैं, तो एक सीट और बढ़ाई जा सकती है।
कांग्रेस को ऐसे मिल सकती है एक अतिरिक्त सीट
तृणमूल कांग्रेस इस तीसरी अतरिक्त सीट को शिष्टाचार सीट की संज्ञा दे रही है। ऐसे में तृणमूल की एक शर्त भी है कि उसे मेघालय व असम से कुल तीन सीटें कांग्रेस से चाहिए। हालांकि, तृणमूल ने यह भी साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी के रामगोपाल या शिवसेना के संजय राउत की तरह से अपने किसी भी नेता को कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के साथ बैठक करने दिल्ली नहीं भेजेंगे।
तृणमूल इस अतिरिक्त सीट की पहचान ‘शिष्टाचार सीट’ के रूप में कर रही है। उस स्थिति में तृणमूल मेघालय (जहां तृणमूल का मतदान प्रतिशत कांग्रेस से अधिक है) और असम में कांग्रेस से दो सीटें मांग रही है। हालांकि, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव या शिवसेना के संजय राउत जैसा कोई भी तृणमूल नेता कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के साथ बैठक करने के लिए दिल्ली नहीं जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.