मानस भवन में मनेगा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, मां वैष्णो धाम मंदिर में तीन दिन तक होंगे विशेष अनुष्ठान
भोपाल। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी हो होने जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर शहर के मानस भवन में भी महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में सुबह नौ से 11 बजे तक संगीतमय सुदंरकांड की प्रस्तुति होगी। समन्वय परिवार एंव तुलसी मानस प्रतिष्ठान के इस संयुक्त आयोजन में प्रतिमाह द्वितीय शनिवार को होने वाले सुंदरकांड पारायण अयोध्या महोत्सव के कारण 22 जनवरी को ही किया जा रहा है। सुंदरकांड समापन के बाद महाआरती होगी।
मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर होंगे तीन दिवसीय अनुष्ठान
उधर, टीटी नगर स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में अयोध्या में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तीन दिन तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मंदिर के प्रमुख पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि समारोह के उपलक्ष्य में 20 तारीख को प्रातः भगवान राम दरबार का दूध, दही, पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। मंदिर को विशेष विद्युत साज-सज्जा व फूलों से सजाया जाएगा। दिनभर भजन-कीर्तन होंगे। 21 जनवरी को शाम को बाबा खाटू श्याम को विशेष श्रृंगार होगा। भजन संध्या होगी। छिंदवाड़ा के कलाकारों की ओर से 1100 दीप जलाए जाएंगे। भगवान राम की बाल स्वरूप वाली 25 फीट की रंगोली से छवि बनाई जाएगी। 22 जनवरी को माता वैष्णो गुरुकुल संस्कृत संस्थान के 11 वैदिक ब्राह्मण रामरक्षा स्तोत्र का दिनभर पाठ करेंगे। आतिशबाजी की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.