रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस सायरन बजाते सिविक सेंटर में दौड़ी कार, लगा जुर्माना

जबलपुर। सिविक सेन्टर में मंगलवार की रात एक कार पुलिस का सायरन बजाते हुए दौड़ती रही। कार में पुलिस की लाइट पर लगी हुई थी। भीड़ भरे इलाके में कार की तेज रफ्तार को देखकर तेज रफ्तार देख ओमती पुलिस ने कार चालक को पकड़ा। उसे थाने ले जाया गया, जहां उसने बताया कि वह रील बना रहा था। पुलिस ने चालानी कार्रवाई करने की कोशिश की, तो युवक ने इंकार कर दिया। जिसके बाद मामले को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायालय ने 20 हजार रुपये का जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए।

लक्जरी कार एमपी 20 जेडसी 4822 नजर आई

ओमती पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा सिविक सेन्टर में रात में गश्त की जा रही थी। इस दौरान लक्जरी कार एमपी 20 जेडसी 4822 नजर आई। उसमें पुलिस का सायरन बज रहा था और लाइट भी जल रही थी। पुलिस ने उसे रोका। कार चालक ने अपना नाम मदन महल मोहित एन्क्लेव निवासी प्रथम भट्ट बताया। पुलिस ने उससे सायरन और लाइट लगाने सम्बंधी दस्तावेज मांगे, तो वह पेश नहीं कर पाया। वह पुलिस को यह कहकर टालने का प्रयास करने लगा कि वह कार से रील बना रहा था, लेकिन पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। वहां पूरी कार की जांच की गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.