जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ट्रिपलआइटी डीएम में पिछले चार से बिजली बंद है। तीन दिन तक परिसर में पूरी तरह से ब्लैकआउट है। इस वजह से छात्रावास में रहने वाले ढाई हजार विद्यार्थी बिना बिजली के रहने को मजबूर हुए। कक्षाएं बंद रहीं। बुधवार को चाैथे दिन जनरेटर की व्यवस्था हुई और प्रशासनिक भवन, छात्रावास और आवासीय परिसर में बिजली की आपूर्ति बहाल की गई। जनरेटर से जरूरत की बिजली इस्तेमाल की जा रही है देर रात 11 बजे के बाद सुबह तक जनरेटर बंद रहेंगे ताकि सुबह दोबारा जनरेटर चालू कर बिजली का इस्तेमाल किया जा सके। इधर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का काम जारी है उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार तक बिजली आपूर्ति बहाल होगी।
ट्रिपलआइटी संस्थान में एचटी कनेक्शन है
जिस वजह से संस्थान का अपना ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। पिछले दिनों इस ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। संस्थान ने इसे सामान्य रूप से लेते हुए सुधार का प्रयास किया लेकिन कोई ठोस कार्य नहीं किया। नतीजा बिजली के बिना विद्यार्थियों को रहना पड़ा। एक दो दिन गुजर गए तो समस्या का विकराल स्वरूप सामने आने लगा। छात्रावास में विद्यार्थी बिना पानी बिजली के परेशान होने लगे। छात्रों के मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहे थे उनकी कक्षाएं भी बंद करनी पड़ी क्योंकि कक्षाओं में आनलाइन पढाई और पर्याप्त रोशनी नहीं मिली। खाना बनाने के लिए तक बाहर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी।
बदलने में जुटी टीम
बिजली विभाग की टीम सुधार कार्य में जुटी हुई है। कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर ने बताया कि ट्रिपलआइटी में ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया हाे रही है। जल्द बिजली की आपूर्ति सुचारू होगी। इस मामले में संस्थान के डायरेक्टर डा.बीके सिंह ने कहा कि जनरेटर से फिलहाल बिजली की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। हमारे पास पांच जनरेटर की व्यवस्था की गई है जिनसे कक्षाएं भी लगी और प्रयोगशाला में बिजली दी गई।
सुबह जल्दी जनरेटर से फिर बिजली आपूर्ति करेंगे
डायरेक्टर ने कहा कि आवासीय परिसर में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच जनरेटर बंद हो जाएंगे जिसके बाद अंधेरा रहेगा। हम सुबह जल्दी जनरेटर से फिर बिजली आपूर्ति करेंगे ताकि जरूरत का काम हो सके। उन्होंने कहा कि सुधार का कार्य किया जा रहा है एक दिन बाद बिजली दोबारा शुरू हो जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.