राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने नासिक रवाना हुआ कलाकारों का दल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
भोपाल। महाराष्ट्र के नासिक में होने जा रहे 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रदेश के 100 से अधिक युवा कलाकार हिस्सा लेंगे। केंद्र सरकार के युवा एवं कला संस्कृति विभाग की ओर से 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस युवा उत्सव में भाषण, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, समूह लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य जैसी नौ प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें हमारे प्रदेश के 110 प्रतिभाशाली युवा भी अपना हुनर दिखाएंगे।
बुधवार को प्रदेशभर से चयनित युवा कलाकारों का दल राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से नासिक के लिए रवाना हुआ। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कलाकारों के इस विशेष दल को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग और खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.