मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करेंगे 1,576 करोड़ रुपये

भोपाल । प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में बुधवार को धनराशि जारी की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 1,576 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे। इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण सप्ताह प्रारंभ हो जाएगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित करने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा।

इसमें वह सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि लाड़ली बहनों के खातों में भेजेंगे। वहीं, महिला सशक्तीकरण सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त ऐसी बालिकाएं, जिनके द्वारा सूचना देकर स्वयं का बाल विवाह रुकवाया हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सभी संप्रेक्षण गृह, वनस्टाप सेंटर, स्वाधार गृह में योग दिवस पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा।

महिला हेल्पलाइन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तीकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पाक्सो अधिनियम की जानकारी प्रदान कर “गुड टच-बैड टच” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.