इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला ने एसिड पीकर जान दे दी। स्वजन ने एक पुलिसकर्मी की पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला कॉल कर परेशान कर रही थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, भवानी नगर निवासी सुगनबाई पति प्रकाश बागवानी को स्वजन ने गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया था। सोमवार देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को बताया कि एक महिला सुगनबाई को फोन लगाकर परेशान कर रही थी।
नशा बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपितों को पकड़ा
इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। सोमवार को क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि इमली बाजार चौराहे में दो व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे हैं। टीम ने अरुण उर्फ जला गौड़ सुभाष मार्ग और अनिल गौड़ बक्षी बाग को पकड़ा।
गोपनीय डाटा चुराया, तीन के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने निजी कंपनी का गोपनीय डाटा चुराने के मामले में तीन कर्मचारियों भरत शेखावत, रोहित शर्मा और रहीम खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक रवि राजेन्द्र अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर ने बताया था कि एचआइजी में सिग्नल एक्सपेरिट ग्लोबल एलएलपी नाम से कंपनी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.