25 मार्च को होली पर लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इन राशियों के लिए होगा लाभकारी
इंदौर। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को काफी प्रभावकारी माना गया है। साल 2024 की बात की जाए तो इस साल कुल 5 बार ग्रहण लगेंगे, जिसमें 3 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली के दिन ही लगेगा। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, 25 मार्च को चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे और कन्या राशि में पहले से राहु भी उपस्थित रहेंगे, इसलिए कन्या राशि में राहु और चंद्रमा की युति होने से कुछ राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी।
जानें कब लगेगा चंद्र ग्रहण
हिंदू पंचांग के मुताबिक 25 मार्च को पूर्णिमा तिथि पर होली का त्योहार भी है और इस दिन 24 मार्च को रात 09.57 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी और पूर्णिमा तिथि का समापन 25 जनवरी को रात 12.32 मिनट पर होगा। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सोमवार, 25 मार्च, 2024 को चंद्र ग्रहण लगेगा। चंद्रग्रहण सुबह 10.23 मिनट से शुरू होकर दोपहर में 03.02 बजे तक तक रहेगा।
भारत में नहीं दिखेगा चंद्रग्रहण
होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। यह चंद्रग्रहण आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिण नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।
मिथुन राशि के लिए फायदेमंद
मिथुन राशि वालों का लंबे समय से काम अटका पूरा होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी।
सिंह राशि वालों के जीवन में आएगी खुशियां
सिंह राशि वाले लोगों के जीवन में खुशियां आएगी। करियर में सफलता मिलेगी। पैसों की बचत करेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। निवेश में लाभ होगा। पारिवारिक माहौल भी खुशहाल रहेगा। बिजनेस में लाभ हो सकता है।
मकर राशि वालों को मिलेगी सफलता
मकर राशि के लिए चंद्रग्रहण के परिणाम शुभ होगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। यदि आपका कोई काम रुका हुआ है तो पूरे होने की संभावना है। स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.