देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में क्लोरीन गैस रिसाव का मामला सामने आया है। लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने की सूचना पर पुलिस और अधिकारी पहुंचे। लोगों से इलाका खाली करने को कहा गया है।
समाचार एजेंसी ANI ने देहरादून पुलिस के हवाले से बताया कि घटनाक्रम देहरादून के प्रेमनगर थाना के झांजरा इलाके का है। यहां एक खाली प्लॉट में क्लोरीन गैस के सिलेंडर रखे थे। माना जा रहा है कि इनमें रिसाव हुआ है।
लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.