ग्वालियर मकर संक्रांति 15 जनवरी को मलमास समाप्त होने के बाद से शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि मलमास समाप्ति के बाद से मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है, जैसे विवाह या सगाई, मुंडन, जनेऊ संस्कार और कान छेदन ये सभी कार्य एक माह (खरमास) के लिए बंद रहते हैं इसे पुनः प्रारंभ किया जाता है । इसी तरह ग्रह निर्माण कार्य की शुरूआत भी और नए घर में गृह प्रवेश करते है, नए व्यापार की शुरुआत करते है। इस बार विवाह मुहूर्त पिछले वर्ष से कम रहेंगे।इस दौरान गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण मई और जून माह में एक भी दिन विवाह के मुहूर्त नहीं रहेंगे।
नववर्ष 2024 के शुभ विवाह मुहूर्त विवाह के लिए सबसे अच्छी तिथि का चयन करने के लिए ज्योतिष और हिन्दू पंचांग की सहायता ली जा सकती है। हर किसी की कुंडली और जन्म तिथि अलग होती है, इसलिए सबसे अच्छी तिथि जातक की कुंडली के अनुसार निकली जाती है।
माह के हिसाब से शुभ मुहुर्त
- जनवरी माह के शुभ विवाह मुहूर्त यदि आपका इच्छित विवाह विंटर थीम पर आधारित होना चाहिए, तो आप इस आदर्श महीने में, जो कि जनवरी है, अपने विवाह के लिए एक शुभ मुहूर्त चुन सकते हैं। इस महीने में विवाह के लिए शुभ तिथियों की अच्छी संख्या है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 17, 20, 21, 22, 28, 30 और 31 जनवरी 2024 जैसी तिथियां विवाह के लिए शुभ हो सकती हैं।
- फरवरी माह के शुभ विवाह मुहूर्त फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। यह वह समय होता है जब वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, इसलिए इसे विवाह के लिए एक आदर्श समय माना जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस महीने में विवाह के लिए कई सारे शुभ मुहूर्त होते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26 और 29 फरवरी जैसी तिथियां विवाह के लिए शुभ मानी जाती हैं।
- मार्च महीने के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त एक सुंदर मौसम के लिए, मार्च महीना सबसे अच्छा हो सकता है। यदि आप विवाह करने की योजना बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए सबसे उपयुक्त हो सकता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12 मार्च आदि तिथियां विवाह के लिए शुभ हो सकती हैं।
- अप्रैल माह के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त 19, 20, 21 और 22 अप्रैल आदि तिथियां विवाह के लिए शुभ मानी जाती हैं। मई व जून के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं होंगे।
- जुलाई माह के विवाह शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, 09, 11, 12, 13, 14, और 15 जुलाई 2024 आदि तिथियां विवाह के लिए शुभ मानी जाती हैं। अगस्त, सितंबर व अक्टूबर के लिए विवाह के लिए कोई अनुकूल या शुभ मुहूर्त नहीं होंगे।
- नबंवर माह के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 नवंबर आदि तिथियां विवाह के लिए शुभ मानी जाती हैं। दिसंबर माह के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, 2024 में 4, 5, 9, 10, 14 और 15 दिसंबर को शादी करने के लिए शुभ मुहूर्त होंगे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.