इंदौर। हिट एंड रन कानून के विरोध में नए साल की एक पहली तारीख से ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारी की दिल्ली में गृह मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। यहां से कानून को बिना विमर्श के लागू नहीं करने के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई थी।
विगत दिनों सोशल मीडिया पर 7 जनवरी से स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू करने का मैसेज वायरल हो रहा था। इसको ट्रांसपोर्ट संगठनों ने फर्जी बताते हुए, अफवाहों पर ड्राइवरों को ध्यान नहीं देने की अपिल की। इसका नतीजा यह हुआ कि ड्राइवर वाहनों से नहीं उतरे।
दिल्ली में सरकार ने ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट संगठनों की बात मानते हुए हिट एंड रन कानून को फिलहाल लागू नहीं करने का अश्वासन दिया है। इसके बाद ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया था। विगत सप्ताह से ड्राइवर वाहनों पर लौट आए थे। शहर के सभी बस स्टैंड से बसों का संचालन लगातार किया जा रहा था। तीन दिन से सोशल मीडिया और वाट्सअप ग्रुपों पर स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन का मैसेज वायरल हो रहा था। इसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया।
आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि सभी संगठनों ने मैसेज को फर्जी बताया। ट्रक एन्ड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती का कहना है कि सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज चल रहा है। हमने सभी ड्राइवरों से अपील की है कि ऐसा कोई आंदोलन शुरू नहीं हो रहा है। आप अपने वाहन चलाते रहे। सरकार ने बिना चर्चा के कानून लागू नहीं करने का आश्वासन दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.