साध्वी ऋतंभरा ने इंदौर में कहा- रामजी को काल्पनिक कहने वाले आज कहां हैं?

इंदौर। आनंद का अवसर आया है। हमारे रामजी 22 जनवरी को अयोध्या आ रहे हैं। इस दिन के लिए कई माताओं ने अपने लाल खोए हैं। रामजी को काल्पनिक कहने वाले आ कहां हैं, पता लगाएं।

ये बातें रविवार को इंदौर में साध्वी ऋतंभरा ने कही। वे संस्था सेवा भारती द्वारा चिमनबाग मैदान पर आयोजित ‘सबके राम सब में राम’ कार्यक्रम में शामिल हुई। साध्वी ने कहा, अयोध्या राम मंदिर के लिए कई माताओं ने अपने लाल खोए हैं। सत्य की जीत हमेशा होती रहेगी। रामजी के सत्य को कोई झूठला नहीं सकता।

कार्यकर्ताओं की टोलियों का एकत्रीकरण

अध्यक्ष मुकेश हजेला ने बताया कि सेवा भारती द्वारा 353 बस्तियों में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वालंबन, कौशल प्रशिक्षण संस्कार एवं राष्ट्र चेतना आदि कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। वर्तमान में 526 सेवा गतिविधियां संचालित की गई। गतिविधियां संचालित करने वाले कार्यकर्ताओं की टोलियों का एकत्रीकरण भी होगा। समारोह में मालवा प्रांत के संघचालक डा. प्रकाश शास्त्री, उद्योगपति पवन सिंघानिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.