प्रयागराज जाना था, यात्रियों ने कोच खोला ही नहीं

जबलपुर। प्रयागराज से 27 लोगों का S 6, S 2 में रिजर्वेशन था जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे लेकिन यात्रियों ने कोच खोला ही नहीं। बहुत मुश्किल से यह लोग B 6 कोच में सवार हुए। किसी तरह स्‍वयं और अपने साथियों को ट्रेन में चढ़ाया। यात्रियों के पीएनआर नंबर 6627116678, 6527116916, 6127116361, 6227105544 व 6127117762 था।

139 में फोन कर समस्‍या बताई, साढ़े तीन घंटे बाद भी मदद नहीं मिली

सवार होने के बाद रेलवे सहायता नंबर 139 में फोन करके सारी समस्‍या बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत करने के बाद भी साढ़े तीन घंटे बाद भी सतना में मदद नहीं मिल पाई।

स्टाफ ने संयुक्त अभियान चलाकर यात्रियों को सीट पर पहुंचाया गया

एसआरपी जबलपुर शिमाला प्रसाद, आरपीएफ कमांडेंट अरूण त्रिपाठी, एसपी कटनी अभिजीत रंजन, रेलवे अधिकारी जबलपुर संजय त्रिपाठी, एएसपी रेल पुलिस इसरार मंसूरी, डिप्टी एसएस कमर्शियल कटनी नावेद सिद्दीकी सहित कटनी आरपीएफ, जीआरपी, के स्टाफ ने संयुक्त अभियान चलाकर यात्रियों को सीट पर पहुंचाया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.