हमास ने गाजा के अस्पताल को बनाया अपना अड्डा, इजरायल ने पेश किए सबूत, वीडियो

यरुशलम। 17 अक्टूबर 2023 के दिन गाजा के अल-अहली बापटिस्ट अस्पताल पर रॉकेट से हमला हुआ। इसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। हमला गाजा के हॉस्पिटल पर हुआ था। ऐसे में पूरी दुनिया इसके पीछे इजरायल का हाथ मानती है। चारों तरफ इस हमले का विरोध होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को शमर्नाक बताया। इस बीच इजरायल ने एक वीडियो पेश किया। वहीं, साबित कर दिया कि ये हमला हमास के आतंकियों ने किया है। वो इजरायल की तरफ निशाना बनाकर रॉकेट से हमला करते हैं, लेकिन मिसफायर होने के कारण अस्पताल पर जा गिरा।

अस्पताल को हमास ने बनाया हेड क्वार्टर

इजरायल डिंफेस फोर्सेस ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें दावा किया गया कि गाजा के अस्पताल अल-शिफा में हमास के आतंकी है। ये आतंकी संगठन का हेड क्वार्टर बन गया है। हॉस्पिटल के नीचे तहखाने में हथियारों को छिपाकर रखा गया है। इसके नीचें सुरंग बनी हैं। जिसमें छिपकर आतंकवादी बच जाते हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू ने शेयर किया वीडियो

इन सुरंगों से हमाल के आतंकी एक जगह से दूसरी जगह आसानी से चले जाते हैं। इजरायल के हवाई हमलों में गाजा के आम नागरिक मारे जा रहे हैं और आतंकी बच निकलते हैं। अल-शिफा अस्पताल में आतंकी गतिविधियों पर बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमास और आईएसआईएस बीमार है। उन्होंने अपके आतंक के लिए हॉस्पिटल को अपना अड्डा बनाया है।’

अस्पताल में छिपे बैठे हमास के आतंकी

इजरायल डिंफेस फोर्सेस के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास ने अल-शिपा अस्पताल के ऊर्जा संसाधन को कंट्रोल नें ले रखा है। इसे गाजा के आम नागरिकों के लिए इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन आतंकी खतरनाक मंसूबों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। हगारी ने कहा, ‘हमारे पास सबूत है कि हमास के आतंकी हॉस्पिटल में छिपे हैं। यहां हमास का कमांड सेंटर है, जहां से रॉकेट फायर करते है।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.