डिंडौरी। 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी अखिल पटेल डिंडौरी के नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। नवंबर 2022 में अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना से विवाद के चलते तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अखिल पटेल को अनूपपुर एसपी के पद से हटा दिया था।
जबलपुर की समीक्षा बैठक में विधायक अजय बिश्नोई ने मुद्दा उठाया था
जबलपुर की समीक्षा बैठक में विधायक अजय बिश्नोई ने प्रदेश के सभी जिलों से 40-50 पुलिस आरक्षक लेकर, इंदौर-भोपाल कमिश्नरेट में पदस्थ करने का मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और आदेश जारी हो गए।
राज्यपाल के एडीसी रहे
दरअसल राज्य सेवा द्वारा अखिल पटेल भारतीय पुलिस सेवा को मध्य प्रदेश शासन द्वारा अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक के लिए अनूपपुर जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था। पटेल राज्यपाल के एडीसी रहे। जिले में विगत लगभग 10 माह तक पदस्थ रहे पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का नए वर्ष के दिन ही गुना इसी पद तबादला हो गया था।
पटेल सहायक पुलिस मुख्यालय भोपाल में सेवाएं दे रहे थे
रिक्त पद पर मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा नियुक्त आदेश जारी किया गया है। 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी अखिल पटेल को डिंडौरी पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। वर्तमान में अखिल पटेल सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में सेवाएं दे रहे थे। बताया गया कि वे शीघ्र ही डिंडौरी आकर पदभार संभालेंगे। वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
जबलपुर के 100 जवान भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल में कर रहे थे नौकरी
भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अन्य जिलों से उपलब्ध किए गए नव प्रशिक्षित आरक्षकों को उनकी मूल इकाई में वापसी के आदेश जारी किया गया। जबलपुर के 100 जवान भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल में नौकरी कर रहे थे। कल जबलपुर कानून व्यवस्था संबंधी संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष मामला आया था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पीएचक्यू ने आज आदेश जारी किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.