विपक्ष के आरापों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को आया गुस्सा, बोले कार्यकाल में राम मंदिर बनना हमारी गलती नहीं

नई दिल्ली। राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस दिन का 500 सालों से राम भक्त इंतजार कर रहे थे। राम मंदिर को लेकर भाजपा व विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं के आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी गलती नहीं है कि राम मंदिर हमारे कार्यकाल में बन रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजनीति कहां हो रही है? ट्रस्ट (अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट) की तरफ से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया है। यह हमारी गलती नहीं है कि राम मंदिर हमारे कार्यकाल में बनकर तैयार हो रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उनके साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सहित 5 लोग रहेंगे। 16 जनवरी से सप्ताह भर पहले ही मुख्य समारोह शुरू हो जाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.