भोपाल में सराफा कारोबारी के घर से एक करोड़ की लूट

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सराफा कारोबारी के घर में चाकू की नोंक पर एक करोड़ रुपये के जेवरात व नकदी की लूट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर शाम की है। घटना के समय सराफा कारोबारी की पत्नी घर में अकेली थीं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

न्यू मार्केट में दुकान

भोपाल सराफा महासंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार धनवानी की न्यू मार्केट में अनमोल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उनका आवास जानकारी शहर की अरेरा कालोनी में है। उनके यहां एक वैवाहिक समारोह होना है, जिसके लिए वह घर में कुछ काम करा रहे हैं। शाम के समय वह घर से किसी काम से बाहर निकले। इसी दौरान उनकी बहू भी खरीददारी के लिए बाजार चली गईं। उनकी पत्नी कीर्ति धनवानी घर में अकेली थीं। काम कर रहे मजदूर चले गए।

इसके कुछ देर बाद तीन युवा आए और कहा कि भाभी जी कुछ सामान लेना है। काम करने वाले कर्मचारी समझकर कीर्ति ने जैसे ही दरवाजा खोला युवकों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट करते हुए छुरा अड़ाकर उनसे नकदी व जेवर बताने को कहां। नकदी व जेवर मिल जाने से तीनों वहां से फरार हो गए। व्यापारी के अनुसार लूटे गए जेवर व नकदी का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.