आरे में पेड़ काटने का मामला: सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ आज करेगी सुनवाई

नई दिल्लीः मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिस पर आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की ओर से जारी एक नोटिस में इस बात की जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि न्यायालय ने विधि छात्र ऋषभ रंजन के पत्र को जनहित याचिका में बदलकर इसकी आज सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित की है। पीठ सुबह 10 बजे इस मामले की सुनवाई करेगी।
विधि छात्र ने पत्र में लिखा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरे के पेड़ों को जंगल की श्रेणी में रखने से इंकार कर दिया और पेड़ों की कटाई संबंधी याचिकाएं खारिज कर दी। उसका कहना है कि सरकार बहुत जल्दबाजी में यह फैसला ले रही है। गौरतलब है कि आरे में कुल 2700 पेड़ काटे जाने की योजना है, जिनमें से 1,500 पेड़ों को गिरा दिया गया है। मेट्रो शेड के लिए आरे कॉलोनी के पेड़ों की कटाई का विरोध सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता के साथ कई जानी-मानी हस्तियां कर रही हैं।