दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के निर्देश पर गुना के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया था।
- – गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटाने से रिक्त था पद
- – वे अभी डिंडौरी के पुलिस अधीक्षक हैं
- – वहां नई पदस्थापना एक-दो दिन में की जाएगी
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। बस दुर्घटना के बाद गुना में रिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर सरकार ने सोमवार को संजीव कुमार सिन्हा की पदस्थापना कर दी। दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के निर्देश पर गुना के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया था। सिन्हा अभी डिंडौरी के पुलिस अधीक्षक हैं। वहां नई पदस्थापना एक-दो दिन में की जाएगी। एक दिन पहले ही सरकार ने अमनबीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर बनाया है।
संजय कुमार झा को बनाया विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण
गुना बस दुर्घटना के बाद परिवहन आयुक्त पद से हटाए गए संजय कुमार झा को सरकार ने विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव को एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है। गृह विभाग ने सोमवार देर शाम इसके आदेश जारी किए।
झा को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त करके पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया था लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी।
विभाग ने इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती संजीव शमी को पीटीआरआइ और योगेश देशमुख को अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.