मृतक की पहचान 30 वर्षीय राकेश पुत्र कैलाशनारायण पटेल निवासी खड़ी पार्वती जिला सीहोर के रूप के हुई।
- प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
- इसकी जानकारी के बाद आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई
- सूचना मिलने पर पीपलरावां पुलिस मौके पर पंहुची
देवास जिले के ग्राम घिचलाय के लकुमड़ी रोड स्थित खेत की मेड़ पर सोमवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिला। इसकी जानकारी के बाद आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर पीपलरावां पुलिस मौके पर पंहुची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घिचलाय के लकुमड़ी रोड स्थित खेत मालिक दिलीप गालोदिया ने गांव के महिपाल धाकड़ को फोन पर बताया कि मेरे खेत के रास्ते पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। धाकड़ द्वारा इसकी सूचना सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को दी गई।
जैसे ही अज्ञात शव की खबर क्षेत्र में फैली वैसे ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। थाना टीआइ अभिनव शुक्ला भी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने शव की स्थिति देखकर जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलवाई एवं उच्च अधिकारी को सूचना दी।
सूचना मिलने पर एसडीओपी सोनकच्छ पीएन गोयल भी मौके पर पंहुचे। जिला वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल आरसी भाटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राकेश पुत्र कैलाशनारायण पटेल निवासी खड़ी पार्वती जिला सीहोर के रूप के हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनकच्छ भेजकर जांच शुरू की। शव मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। शव के सिर एवं अन्य जगहों पर चोट के निशान भी है।
फोरेंसिक टीम ने भी अपने स्तर से जांच की है किंतु खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई थी। हालांकि फोरेंसिक टीम अधिकारी भाटी ने मामले को प्रथम दृष्टया हत्या होना बताया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.