वर्ष 2024 में शहरी इलाकों में खेल मैदानों की तरफ बहुत ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा कई जगहों पर नए स्टेडियमों को भी बनाया जाएगा। प्रशासन ने इन योजनाओं को पूरा करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
- खेलकूद के लिए फिर से ठीक होंगे शहर के दोनों स्टेडियम
- ग्रामीण खेल मैदानों की दशा में किया जाएगा सुधार
खेल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2024 में शहरी इलाकों में खेल मैदानों की तरफ बहुत ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा कई जगहों पर नए स्टेडियमों को भी बनाया जाएगा। प्रशासन ने इन योजनाओं को पूरा करने के लिए योजना तैयार कर ली है। गोपालगंज में मिंज स्टेडियम और पंडित दीनदलाय स्टेडियम हैं। इनका कायाकल्प नए साल में किया जाएगा। इसके बाद यहां पर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद के आयोजन हो सकें, इसलिए वहां के स्टेडियमों को भी ठीक किया जाएगा।
गोपालगंज को अनुमंडल का दर्जा साल 1857 में दिया गया था। उसके बाद जिला मुख्यालय पर प्रशासन ने एक स्टेडियम बना दिया था। उस समय स्टेडियम को ऐसा बनाया गया था कि यहां फुटबाल खेला सके। समय के साथ मिंज स्टेडियम में काम किए गए। इसमें गैलरी और दूसरे कामों को किया गया।
स्टेडियम में अगले दो दशक तक कोई काम नहीं हुआ। यह स्टेडियम समय के साथ सरकारी कामों के आयोजन का स्थल बन गया, जिससे खेल के आयोजन होना लगभग बंद हो गए।
दोबारा स्टेडियम को ठीक करने की कवायद
स्टेडियम की दशा को खराब होता देख तब के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इसको ठीक करने का ऐलान किया। दीनदयाल स्टेडियम को ठीक करने के लिए राशि दी जाएगी, इसका दावा भी हुआ, लेकिन दो साल तक यह योजना सरकारी कामों में उलझी रही। अब नए साल पर इसे दोबारा बनाने ठीक करने के प्रयास शुरू हुए हैं।
मुकेश कुमार ने बनाई राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना ली है। उनका 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ। आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से मुकेश कुमार खेलते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.