विधानसभा सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे ओम बिरला, नरेंद्र सिंह तोमर के आमंत्रण पर दी सहमति
भोपाल। विधानसभा सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आएंगे। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम नौ एवं 10 जनवरी को विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा।
नरेंद्र सिंह तोमर का आमंत्रण
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विगत दिवस अपने दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भेंट कर उन्हें प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। स्पीकर बिरला ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बिरला नौ जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विधानसभा सदस्यों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उद्घाटन सत्र को प्रातः 11 बजे मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इस सत्र में बिरला के अलावा विधानसभा अध्यक्ष तोमर, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी अपने विचार रखेंगे। दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों एवं अन्य जानकारी के बारे में बताया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.