भोपाल। मंत्रियों को विभाग आवंटित करने की कवायद के बीच मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव गुरुवार देर रात दिल्ली रवाना हो गए। वह वहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे। उनसे मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि लौटने के एक-दो दिन बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जा सकते हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री डा. यादव शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंत्रियों के विभागों को लेकर प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर लिया है।
हरी झंडी मिलने का इंतजार
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मंत्रियों से उनकी रुचि भी पूछ चुके हैं। अब दिल्ली से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्रियों को विभाग आवंटन में हो रहे विलंब को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में निर्णय ही नहीं हो पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल में किसे-किसे शामिल किया जाना था, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री डा. यादव ने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद ही अंतिम निर्णय लिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.