नई दिल्ली। दिल्ली फायर सर्विस को मंगलवार शाम चाणक्यपुरी इलाके में इजरायल दूतावास के पास धमाके की कॉल आया। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि फिलहाल घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला है। इस धमाके को लेकर कॉल किसने किया। इसकी जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बल स्थिति की जांच कर रहे हैं
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, कॉल शाम करीब 5.47 मिनट पर आया था। जिससे दिल्ली पुलिस के पीसीआर ट्रांसफर किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर तलाशी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम और फोरेंसिंक टीम दूतावास के नजदीक जांच कर रही है।
घटना स्थल से एक पत्र बरामद हुआ
मौके से एक लेटर बरामद हुआ है। जिसमें इजरायली राजदूत को संबोधित किया गया है। उधर इजरायली दूतावास ने शाम 5.10 मिनट के आसपास एक विस्फोट होने की पुष्टि की। वहीं, एक चश्मदीद ने कहा कि गेट के अंदर तैनात थे। एक तेज आवाज आई। इधर-उधर देखा तो कुछ नहीं दिखा। फिर हमने बाहर देखा तो पेड़ के पास धुआं उठता नजर आया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.