इंदौर। हिंदू धर्म में पूजा करते समय देवी-देवता की प्रिय चीजों को ही उन्हें चढ़ाया जाता है। देवी-देवताओं को फूल बहुत पसंद होते हैं। अक्सर लोगों के मन में एक सवाल है कि लड्डू गोपाल को किस माह कौन सा फूल चढ़ाएं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया कि घर में लड्डू गोपाल को किस माह में कौन से फूल चढ़ाया जा सकता है।
किस महीने में चढ़ाएं कौन सा फूल?
- चैत्र माह में लड्डू गोपाल की पूजा करते समय यह ध्यान रखें कि चंपा, चमेली, दौना, कटसरैया और वरुण वृक्ष के फूल चढ़ाए जाने चाहिए। वैशाख के महीने में लड्डू गोपाल को केवड़े के पत्ते या फूल पसंद आते हैं, ऐसे में उन्हें ये चढ़ा सकते हैं। ज्येष्ठ माह में उन्हें गेंदे के फूल चढ़ाना चाहिए।
- आषाढ़ में कनेर के फूल लड्डू गोपाल को बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में उन्हें इस फूल को चढ़ाना चाहिए। कनेर के फूल नहीं होने पर आप लाल या स्वर्ण रंग के फूल भी चढ़ा सकते हैं। सावन में आप लड्डू गोलाप को कोई फूल नहीं चढ़ाया जाता है। ऐसे में आप उन्हें तुलसी दल चढ़ा सकते हैं। आप सदाबहार को भी विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लड्डू गोलाप को भाद्रपद माह में सफेद और पीले रंग का फूल बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में सफेद गुलाब और गेंदा का फूल चढ़ा सकते हैं। अश्विन माह में लड्डू गोपाल को कमल, चमेली और जूही का फूल बहुत पसंद आते हैं। कार्तिक माह में बिना सोचे समझे कोई भी भगवान को चढ़ा सकते हैं। भगवान को इस माह सभी फूल पसंद आते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.