नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर मंगलवार को हुए विस्फोट की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस बीच, इजरायल ने दिल्ली में अपने लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
बता दें, मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खबर आई कि दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के बाहर धमाकी की धमकी मिली है। थोड़ी देर में खबर आई कि शाम करीब 5.10 बजे कम तीव्रता का धमाका हुआ।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विस्फोट स्थल के पास लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। अब दिल्ली पुलिस उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
खुद को ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ बताने वाले एक समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इजरायल ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया अलर्ट
इस बीच, इजरायल ने नई दिल्ली में अपने नागरिकों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी की है। लोगों से कहा गया है कि वे दिल्ली में घूमते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.