विकसित भारत संकल्प यात्रा : प्रधानमंत्री कर रहे लाभार्थियों से संवाद, देवास की रुबीना बी से भी करेंगे बात

संवाद को लेकर रूबीना बी ने बताया कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बात करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी से संवाद को लेकर रूबीना बी ने बताया कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री संवाद करेंगे।
  1. – विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत होगा आयोजन
  2. – वर्ष 2017 में वे आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ी
  3. – आज वे 20 से 25 हजार रुपये तक कमाती हैं

देवास  विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत जामगोद की रुबीना बी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संवाद करेंगे। ग्राम पंचायत जामगोद में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

संवाद को लेकर रूबीना बी ने बताया कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बात करेंगे।

यह संवाद मेरे जीवन का सबसे बड़ा यादगार लम्हा होगा। यह सब आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद ही संभव हो पाया है। मैं बहुत ही उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री से संवाद के बाद पूरे भारत में मेरी पहचान बनेगी।

उल्लेखनीय है कि ग्राम गुर्जर बापच्या की रहने वाली रूबीना बी समूह से जुड़ने के पूर्व खराब आर्थिक स्थिति में जीवन यापन कर रही थीं। वर्ष 2017 में वे आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ी और पांच हजार के लोन से फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम शुरू किया। आज वे 20 से 25 हजार रुपये तक कमाती हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.