Khargone News: खरगोन जिले के खंगवाड़ा गांव में बहू के निधन के बाद सास संभालेगी सरपंच पद

सितंबर माह में बीमारी के चलते ममताबाई का निधन हो गया था, ग्रामीण ममताबाई के कार्यों से खुश थे।

 न्यूज, बड़वाह। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत रिक्त सीटों पर निर्वाचन की कवायद की जा रही है। इसके तहत मतदान पांच जनवरी को होना है। बड़वाह जनपद में भी ग्राम पंचायत खंगवाडा में सरपंच एवं 28 पंचायतों में 92 पंच पद के लिए निर्वाचन की तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही थी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भी बड़वाह जनपद कार्यालय में जमा किए गए थे। लेकिन अब इन पंचायतों में चुनाव की नौबत ही नहीं आएगी।

इसका कारण है की यहां खंगवाडा में एक मात्र फ़ार्म जमा होने से यहां मतदान की प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं रही। इस पंचायत में सरपंच रहते हुए बहू के निर्धन के बाद ग्रामीणों ने मिलकर सास को अपना सरपंच तय कर लिया। नतीजतन एकमात्र आवेदन आने पर वह इस पंचायत के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। अब बहू के विकास कार्यों को सास आगे बढ़ाएगी।

उल्लेखनीय है कि खंगवाडा में हुए त्रिस्तरीय पंचायत मुख्य निर्वाचन में 40 वर्षीय ममताबाई पति जगदीश चुनाव लड़ी थी। यह पंचायत महिला आरक्षित थी इस लेकिन सितंबर माह में बीमारी के चलते ममताबाई का निधन हो गया था लेकिन ग्रामीण ममताबाई के कार्यों से खुश थे।

 

यहीं कारण है की उपचुनाव में दावेदार होने के बावजूद ग्रामीणों ने आपसी सहमती से एकमात्र उम्मीदवार स्व. ममताबाई की सास नानीबाई पति बालकराम को सरपंच चुनने का तय किया। नानीबाई के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार ने उपचुनाव में फार्म नहीं डाला। यहीं कारण है की अपनी बहू के बाद 66 वर्षीय सास नानीबाई सरपंच पद का कार्यभार जल्द संभालेगी।

यही स्थिति पंच पदों के लिए भी हैं। कुल 92 वार्ड में रिक्त पंच पद पर इच्छुक केवल 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये सभी आवेदन संबंधित वार्डों में सिंगल ही प्राप्त हुए हैं। ऐसे में इन वार्डो में भी आवेदन करने वाले उम्मीदवार निर्विरोध पंच निर्वाचित हो जाएंगे।ऐसे में बड़वाह जनपद में किसी भी सरपंच एवं पंच के लिए मतदान की प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं रहेंगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.