उत्तर प्रदेश में दारुल उलूम देवबंद के एक मुस्लिम छात्र ने एक और पुलवामा हमले की धमकी दी है। युवक ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा और कहा, “बहुत जल्दी इन शा अल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा” (इंशा अल्लाह, जल्द ही एक और पुलवामा होगा)। साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में 40 जवानों की जान चली गई थी।
छात्र की पहचान मोहम्मद तल्हा मजहर है
छात्र की पहचान मोहम्मद तलहा मज़हर के रूप में हुई है जो झारखंड के जमशेदपुर के सरायकेला का रहने वाला है। वह देवबंद के दारुल उलूम मदरसे का छात्र है। उन्होंने धमकी भरा मैसेज मंगलवार (26 दिसंबर) की रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘इंशा अल्लाह जल्द ही एक और पुलवामा हमला होगा।
छात्र को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है
पोस्ट संज्ञान में आते ही ATS (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने छात्र को गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस और एटीएस युवक से देश में एक और पुलवामा हमले की धमकी वाली पोस्ट को लेकर पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में भी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ATS ने की पूछताछ
एटीएस अब छात्र से पूछताछ कर रही है कि वह किसी आतंकी संगठन से जुड़ा तो नहीं है। देवबंद थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि अभी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल फोन किया जब्त
छात्र का मोबाइल फोन भी एटीएस ने जब्त कर लिया है और किसी भी आतंकी लिंक के बारे में जानकारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है। खबरें यह भी हैं कि तल्हा मजहर के साथ हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने तल्हा मज़हर द्वारा एक और पुलवामा हमले की धमकी पर की गई पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है।
पुलवामा हमला
पुलवामा हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था जब भारतीय सेना के एक काफिले पर कार बम से हमला किया गया था और हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। काफिले में 78 वाहन शामिल थे जिन पर 2,547 सैनिक सवार होकर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जा रहे थे जहां विस्फोट हुआ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.