नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पीछे हमले की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, इजरायल एंबेसी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में धमाके की जानकारी सामने आई है। इसके बाद से ही स्पेशल सेल की टीम मौके पर मौजूद है। हालांकि दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक घंटे तक जांच की। लेकिन इसके बाद अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला है। इस धमाके को लेकर कॉल किसने किया, क्यों किया इसकी जांच की जा रही है।
बजे फायर डिपार्टमेंट को आया कॉल
दरअसल आज शाम करीब 6 बजे दिल्ली के फायर सर्विस डिपार्टमेंट को एक अज्ञात कॉलर ने अधिकारियों को कथित विस्फोट की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस की स्पेशल सेल की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल विस्तृत जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.