श्री दादाजी दरबार में शुरू हुआ बरसी उत्सव, श्रद्धालुओं ने किए समाधि दर्शन

खंडवा। श्री धूनीवाले दादाजी दरबार में श्री केशवानंद महाराज (बड़े दादाजी) की बरसी पर रविवार को उत्सव का वातावरण रहा। सुबह से ही दरबार में समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने समाधि दर्शन के साथ ही धूनी में हवन पूजन भी किया। वहीं भंडारे में भोजन प्रसादी भी ग्रहण की।

हर साल आयोजित होता है उत्‍सव

खंडवा में श्रीधूनी वाले दादाजी ने वर्ष 1930 में समाधि ली थी इसके बाद से ही दरबार में इस दिन को बरसी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। रविवार को प्रतिदिन की तरह दरबार में सेवा पूजा हुई। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रस्ट की ओर से सब्जी पूरी और हलवे की प्रसादी भंडारे में दी गई। वहीं हरिहर भवन में श्रद्धालुओं को केले के पत्तों पर मालपुआ, खीर, हलवा, पुरी की प्रसादी दी गई।

108 दीपकों से होगी आरती

दादाजी दरबार में रात्रि आठ बजे पर्व की महाआरती 108 दीपकों से होगी। वहीं रात 12 बजे धूनी में सूखे मेवे से भक्तों द्वारा हवन किया जाएगा। बरसी उत्सव पर इस बार दरबार में रखी धूनीवाले दादाजी की वर्षों पुरानी कारें और रथ को भी घुमाया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.