इंदौर। डेढ़ साल से पर्यटक रालामंडल अभयारण्य में तितली को उड़ता देखने को तरस रहे है। अब उनका यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। अगले महीने तितली पार्क खोलने का फैसला लिया है। इसका काम जल्द पूरा करने को लेकर डीएफओ ने जिम्मेदारों को डेडलाइन दी है। 30 जनवरी तक पार्क पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वैसे तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे भी अन्य राज्यों से मांगवाए है। उन्हें आने में कुछ दिन लग सकते है। हालांकि पार्क से जुड़े कार्यों पर तीन विशेषज्ञ नजर रखे है।
प्राइवेट नर्सरी से खरीदें पौधे
पार्क में तितलियों को आकर्षित करने के लिए चुनिंदा पौधों को लगाया जाएगा। ये सारे फूलदार पौधे होंगे। गेंदा, लेंटाना, कृष्ण कमल, कासमास, सूरजमुखी, दूध मोगरा, मधुगामिनी, मोगरा, अशोक, रातरानी, मूसेंडा, जूही, केलीडेंटा मुख्य पौधे हंै। इसके अलावा कुछ मौसमी पौधे लगाने पर विचार हो रहा है। अधिकांश पौधों की कीमत भी ज्यादा लगाई गई है। इन्हें पौधोंं को रोपा जाएगा।
जनवरी में करेंगे शुरू
तितली पार्क का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अगले कुछ सप्ताह में इसे शुरू किया जाएगा। 30 जनवरी तक पर्यटक इसमें तितलियों को निहार सकेंगे।
-महेंद्र सिंह सोलंकी, डीएफओ, इंदौर वनमंडल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.