इंदौर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह है। मगर स्वच्छता में देश में नंबर वन इंदौर नगर निगम ने अनूठी पहल करते हुए पूरे शहर को राममय करने की तैयार कर ली है। यह उत्सव एक सप्ताह तक चलेगा।
15 से 22 जनवरी तक शहर के सभी शापिंग माल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बड़े बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई जाएगी। संस्थानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर इस दौरान विशेष रोशनी भी की जाएगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस संबंध में शापिंग माल, बड़े बाजार, व्यावसायिक संस्थान संचालकों को पत्र जारी कर कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का लोकार्पण राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। सभी अपने संस्थान में राम मंदिर की थर्माकोल की प्रतिकृति स्थापित करें और संस्थान पर विशेष रोशनी भी करें।
पत्र में भार्गव ने कहा है कि तिरपाल से भव्य मंदिर में रामलला की पुनर्स्थापना के महाआयोजन पर शहरवासियों के उत्साह और श्रद्धा को देखते हुए सभी शापिंग माल, बड़े बाजार, व्यावसायिक संस्थान की सहभागिता की आवश्यकता है। जिस तरह दीपावली पर्व पर हम सभी घरों में दिए प्रज्जवलित कर रोशनी करते हैं और खुशियां मनाते हैं, उसी तरह इस पावन अवसर पर भी इस महोत्सव में भागीदारी निभाएं।
नगर निगम करेगा मदद
विश्राम बाग में स्थायी रूप से स्थापित की जा चुकी है राम मंदिर की प्रतिकृति
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.