भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं। आज वे केंद्रीय मंत्री औ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात की। उधर इस बीच मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को फाइनल किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है, इसके बीच मध्य प्रदेश में भी मंत्रिमंडल पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है। दिल्ली यात्रा के दौरान सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में योजनाओं को लेकर बात कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय श्री @DrMohanYadav51 जी का पारंपरिक हिमाचली रीति से अपने आवास पर अभिनंदन कर मध्यप्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत निर्माण संकल्प में मध्यप्रदेश के युवाओं की भागीदारी… pic.twitter.com/LeMyqOHLcs
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 24, 2023
इंदौर एयरपोर्ट पर की जनप्रतिनिधियों से चर्चा
सीएम मोहन यादव ने शनिवार को दिल्ली जाते वक्त इंदौर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को राशि वितरण कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था, स्वच्छता, अतिक्रमण सहित अन्य विषयों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.