BJP सांसद ने सपा को बताया राम भक्तों का हत्यारा, बोले- इन्हें मंदिर में बुलाना तो दूर, अयोध्या में घुसने भी न दें
कन्नौज। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है। शासन इस कार्यक्रम की तैयारियां कर रहा है। इस कार्यक्रम के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कई मेहमानों को न्योता दिया है। इस बीच भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक ने श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र से निवेदन किया है कि सपा राम भक्तों की हत्यारी है। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम में इनको नहीं बुलाया जाए। इन पर बैन लगा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने निर्दोष रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। उन्होंने कभी रामभक्तों से अपने उस कृत्य के लिए कभी माफी नहीं मांगी। वह कहते और थे कि अगर ज्यादा अयोध्या में ज्यादा गोली चलवानी पड़ती तो चलवाते। वह हमारी आस्था का हवा में उड़ गए जय श्री राम कहकर मजाक और उड़ाते थे।
अयोध्या में सपा पर लगे बैन
उन्होंने कहा कि वह श्रीराम मंदिर ट्रस्ट से अपील करूंगा कि वह भगवान राम में आस्था रखने वाले हर सनातनी को निमंत्रण दें। वह चाहे फिर किसी भी पार्टी का ही क्यों न हो, लेकिन समाजवादी पार्टी को इससे दूर ही रखा जाए। यह रामभक्तों की हत्या में शामिल लोग हैं। इन्होंने कभी अपने कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी। ऐसे लोगों को मंदिर बुलाना तो दूर, यह कभी मंदिर पहुंच जाएं तो घुसने भी न दिया जाए। जब तक समाजवादी माफी न मांग लें, तब तक इनके ऊपर अयोध्या आने के लिए बैन लगा दिया जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.