आदेश के अनुसार संबंल योजना में शामिल और पूर्व में हटाए गए दो जोनल अधिकारियों को वापस से मुख्यधारा में लौटा दिया गया है। इस सूची में सुभाष जोशी और मयंक जाट का नाम शामिल है, जो इन दिनों रेरा के पंजीयन का काम देख रहे थे। जोशी को मुख्यालय से जोन क्रमांक 18 का जोनल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह मयंक जाट को मुख्यालय से जोन क्रमांक 20 में जोनल अधिकारी बनाकर भेजा गया है। इस सूची में जोन क्रमांक 18 में पदस्थ जोनल अधिकारी बंटी अहलुवालिया को जोन क्रमांक 19 का काम सौंपा गया है। यहां पर पदस्थ राजकुमार बमनेरे को जोन क्रमांक छह भेजा गया है। जबकि जोन क्रमांक छह में पहले से पदस्थ श्रीराम पटेल को मुख्यालय अटैच किया गया है। इसी तरह जोन क्रमाक 21 में जोनल अधिकारी बनाए गए राजभान त्रिपाठी को जोन क्रमांक 20 से हटाकर जोन मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
वार्ड प्रभारियों पर फैसला होना अभी बाकी
संबंल घोटाले में फंसे चार में से दो जोनल अधिकारियों की नये जोन में पदस्थापना हो गई है, लेकिन इस पूरे प्रकरण में निलंबित किए गए तीन वार्ड प्रभारी और मुख्यालय में अटैच किए गए तीन कर्मचारियों का अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है। हालांकि पूर्व में अपर आयुक्त टीना यादव ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर जोनल अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी, लेकिन इससे पहले दो जोनल अधिकारियों की नई पदस्थापना कर दी गई है जबकि निलंबित कर्मचारियों को 100 से ज्यादा दिन हो गए हैं। उन्हें भी अपनी बहाली का इंतजार है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.