रतलाम । महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर ग्राम धौंसवास के समीप ट्राले व बस की भिड़ंत में चालक सहित 11 व्यक्ति घायल हो गए। स्पीड ब्रेकर पर ट्राले के चालक द्वारा ब्रेक लगाने से बस के पीछे से टकराने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार ट्राला (आरजे-19-जीडी-9004) बुधवार रात साढ़े 12 से एक बजे के बीच रतलाम से जावरा की तरफ जा रहा था। उसके पीछे इंदौर से मंदसौर जा रही बस (एमपी-13-पी-4619) चल रही थी।
घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व अन्य वाहन चालक वहां रुके। पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को निकालकर अन्य वाहनों से मेडिकल कालेज भिजवाया गया। पुलिस ने ट्राला जब्त कर थाने पर भिजवाया है। पुलिस के अनुसार घायलों से घटना की जानकारी लेकर जांच की जा रही है।
ये हुए घायल
संतोषबाई, शिवा, सुनील व प्रकाश सभी निवासी देपालपुर (इंदौर), अनिल, दीपेश, चीकू, काजल व दशु सभी निवासी रंगवासा (इंदौर), कोयल निवासी इंदौर व बस ड्राइवर सुनील पंवार निवासी ग्राम मांगरोल।
फोटो-महू-नीमच हाईवे पर ग्राम धौंसवास के पास दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई बस। (फोटो मंदसौर पेज चार पर)
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.