अब कालेजों में पदस्थ अतिथि विद्वान भी करा सकेंगे स्थानांतरण, 22 से 25 दिसंबर तक खुलेगी ट्रांसफर विंडो

भोपाल। प्रदेशभर के सरकारी कालेजों में सेवाएं दे रहे अतिथि विद्वान भी अब अपना तैनाती स्थान परिवर्तन करा सकेंगे। यह आदेश मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त की ओर से जारी किया गया है। अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया सत्र 2023-24 के लिए द्वितीय चरण की समय सारणी में एक अकादमिक सत्र में एक बार पद रिक्त होने की स्थिति में स्थान परिवर्तन की सुविधा दी गई है।

उच्च शिक्षा विभाग का आदेश

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कार्यरत अर्ह एवं प्रदेश के मूल निवासी अतिथि विद्वान 15 दिसंबर को जारी समय सारिणी के अनुसार 22 से 25 दिसंबर तक अपना विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.