विंड स्क्रीन में क्रैक आने से डुमना एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग, दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे विमान के टेकआफ करने के कुछ देर बाद ही विमान की विंड स्क्रीन में क्रैक आ जाने के कारण यात्री घबरा गए। पायलट ने फौरन इसकी जानकारी एटीसी को दी। जिसके बाद विमान को कुछ ही देर में वापस डुमना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया। विमान को एप्रान में खड़ा किया गया है। बुधवार को विमान की विंड स्क्रीन में सुधार कार्य किया जाएगा। इधर इस विमान से दिल्ली की यात्रा कर रहे लोगों को दूसरे विमान से दिल्ली रवाना किया गया।

45 यात्रियों के साथ भरी थी उड़ान

एलाइंस एयर के विमान ने रोजाना की तरह मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से उड़ान भरी। यह विमान सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचा। 45 यात्रियों के साथ विमान पुन: दिल्ली जाने के लिए रवाना हुआ और इसने 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी। लगभग 20 मिनट बाद अचानक काकपिट के सामने की विंड स्क्रीन में क्रैक आ गया।

एलाइंस एयर का विमान दिल्ली जा रहा था। विमान आसमान में उड़ने लगा उसी वक्त विंड स्क्रीन में दरार आ गई। सुरक्षा के लिहाज से विमान को वापस लैंड करवाया गया।

कुसुम दास, डायरेक्टर, एयरपोर्ट

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.