अखंडधाम पर अखंड वेदांत संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू

इंदौर। बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी अखंडधाम आश्रम पर 56वां अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आयोजित होगा। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, जगदगुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ एवं युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज सहित देश के अनेक प्रमुख जाने-माने संत-विद्वान शामिल होंगे। प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक संत-विद्वानों के प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी।

संत सम्मेलन की आयोजन समिति अध्यक्ष हरि अग्रवाल, महासचिव सचिन सांखला एवं सचिव भावेश दवे ने बताया कि आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज की 56वीं पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले इस सात दिवसीय सम्मेलन में चित्रकूट पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज, विद्यावाचस्पति की अध्यक्षता में इस बार भी सम्मेलन में वेदांत से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-मंथन किया जाएगा।

प्रतिदिन होगा विचार मंथन

जीवन में गुरू का महत्व, सनातन धर्म, शिवोहम की महिमा, अध्यात्म की आवश्यकता, मानव जीवन में वेदांत की उपयोगिता और धर्म संस्कृति से क्यों जुड़ना चाहिए जैसे विषयों पर देशभर के संत प्रतिदिन विचार मंथन करेंगे। इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर संकल्प भी लिए जाएंगे। सम्मेलन में अनेक जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी शामिल होंगे। इस उपलक्ष्य में गीता भवन में आयोजित एक समारोह में वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद एवं अखंडधाम आश्रम के महामंडलेश्वर डा. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में संत सम्मेलन के प्रमुख संरक्षक समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने 56वें संत सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण किया।

साध्वी कृष्णानंद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी, स्वामी राजानंद, श्याम मोमबत्ती, अरविंद बागड़ी एवं अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल एवं बालकृष्ण छावछरिया के मार्गदर्शन में सम्मेलन में की जा रही हैं। अब तक स्वागत समिति, संरक्षक मंडल, प्रचार –प्रसार समिति, आश्रम जीर्णोद्धार व्यवस्था समिति, युवा समिति, आवास एवं भोजन समिति, महिला समिति, संत सेवा समिति आदि का गठन कर लिया गया है। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन सेवा समिति, छत्रीबाग जन सेवा समिति, सांखला कालोनी रहवासी संघ एवं मारवाड़ी क्षत्रिय माली समाज ने भी सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.