इंदौर। बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी अखंडधाम आश्रम पर 56वां अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आयोजित होगा। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, जगदगुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ एवं युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज सहित देश के अनेक प्रमुख जाने-माने संत-विद्वान शामिल होंगे। प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक संत-विद्वानों के प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी।
प्रतिदिन होगा विचार मंथन
साध्वी कृष्णानंद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी, स्वामी राजानंद, श्याम मोमबत्ती, अरविंद बागड़ी एवं अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल एवं बालकृष्ण छावछरिया के मार्गदर्शन में सम्मेलन में की जा रही हैं। अब तक स्वागत समिति, संरक्षक मंडल, प्रचार –प्रसार समिति, आश्रम जीर्णोद्धार व्यवस्था समिति, युवा समिति, आवास एवं भोजन समिति, महिला समिति, संत सेवा समिति आदि का गठन कर लिया गया है। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन सेवा समिति, छत्रीबाग जन सेवा समिति, सांखला कालोनी रहवासी संघ एवं मारवाड़ी क्षत्रिय माली समाज ने भी सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.