बाबा विश्वनाथ की काशी में पर्यटकों की संख्या में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी, रोजगार और कारोबार ने पकड़ ली तेजी
लखनऊ: बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में पिछले दो वर्षों के दौरान पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस साल की शुरुआत से दो दिसंबर के बीच वाराणसी में पांच करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटकों की आमद हुई, वहीं दो वर्ष में बनारस पहुंचने वालों का आंकड़ा 13 करोड़ से अधिक रहा। पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी से यहां रोजगार, व्यापार व कारोबार ने नई तेजी पकड़ ली है।
उन्होंने बताया कि दो दिसंबर तक यहां भारतीय पर्यटकों की संख्या 5 करोड़ 37 लाख 87 हजार के आसपास रही तो विदेशी पर्यटकों की संख्या 13 हजार 700 से अधिक रही। इसके बाद भी यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। 2023 में सर्वाधिक पर्यटक अगस्त में आए। अगस्त में 9722206 पर्यटक काशी आए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 7262891 रहा।
जनवरी 2023 में 4429590, फरवरी में 4134807, मार्च में 3781060, अप्रैल में 4267858, मई में 3225476, जून में 3696346 पर्यटकों ने पीएम मोदी की काशी का अवलोकन किया। सितंबर में 3897844, अक्टूबर में 4255674, नवंबर में 4826776 पर्यटकों का आगमन काशी में हुआ। वहीं दो दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो यह 307430 रहा। दो दिसंबर के बाद नव वर्ष तक भी यहां निरंतर पर्यटकों व श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.